Gautam Gambhir slams Virat Kohli after dropping Suryakumar Yadav in 3rd T20I| Oneindia Sports

2021-03-17 67

Gambhir, speaking to ESPNCricinfo, expressed his astonishment at captain Kohli's decision to bench Suryakumar in the third T20I, highlighting that the Mumbai batsman should get a consistent run in the team in order for the management to understand whether he should be in the T20 World Cup plans or not. Suryakumar seems to be in direct competition with Shreyas Iyer for the No. 5 spot in the team. After his 67 in the first T20I at Ahmedabad, Iyer hit 8* and 9 in the 2nd and the third T20I respectively.


तीसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी और उनक द्वारा लिए गए फैसलों की जमकर आलोचना हो रही है. भारत की खराब बल्लेबाजी हार की वजह थी. पर उससे कहीं ज्यादा आलोचना विराट कोहली को सूर्यकुमार यादव के प्लेयिंग इलेवन से बाहर किये जाने के कारण झेलनी पड़ रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत की तैयारियों को लेकर बड़ी बात कही है. गंभीर का मानना है की टीम इंडिया इस समय कन्फ्यूजन में हैं. मैच दर मैच खिलाड़ी अन्दर बाहर हो रहे हैं. और खुद मैनेजमेंट को नहीं पता कि उनकी बेस्ट टीम कौन सी है. साथ ही सूर्यकुमार यादव को बाहर किये जाने की वजह से गंभीर खासा नाराज दिखे.

#GautamGambhir #ViratKohli #TeamIndia